Tuesday, 5 May 2020

विराट कोहली के पाँच ऐसे रिकॉर्ड जिन्हें तोड़ पाना बहुत मुश्किल है


वर्तमान में भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में अपना पर्दापण किया था, वर्ष 2008 में और तब से लेकर आज तक ऐसा दौर नहीं आया है जब ऐसा लगा हो कि वो अपनी फॉर्म में नहीं हैं। अपनी बेहतरीन बल्लेबाजी के दम पर उन्होंने कई रिकॉर्ड बनाए और कई रिकॉर्ड तोड़े भी। आज वे टेस्ट में नंबर दो और वनडे में नंबर एक बल्लेबाज हैं। आइए जानते हैं कोहली द्वारा बनाए गए वो रिकॉर्ड जिन्हें तोड़ पाना शायद अब किसी बल्लेबाज के लिए बहुत ही मुश्किल होगा-

1-      ज़ीरो गेंद पर विकेट

जी हां, करियर में पहली गेंद पर विकेट लेने वाले गेंदबाज तो इतिहास में मिल जाएंगे, लेकिन 2011 में इंग्लैण्ड के खिलाफ खेले एक टी20 अंतर्राष्ट्रीय मैच में कोहली ने जब पहली बार गेंदबाजी की तो उनकी पहली गेंद हालांकि वाइड गेंद थी, लेकिन इस गेंद पर केविन पीटरसन क्रीज से बाहर निकल गए और धोनी ने उन्हें स्टंप आउट कर दिया। इस प्रकार वो गेंद काउंट नहीं हुई और कोहली को विकेट भी मिल गया, ये क्रिकेट इतिहास का पहला मौका था, जब किसी गेंदबाज ने बिना गेंद ही विकेट ले लिया हो।

2-      एक आईपीएल सीजन में सर्वाधिक रन

साल 2016 कोहली के लिए जबरदस्त था, इसी साल उन्हें टी20 विश्व कप में मैन ऑफ द टूर्नामेंट भी मिला था। इसी साल आईपीएल में उन्होंने 973 रन भी बनाए थे, ये किसी भी आईपीएल में एक खिलाड़ी द्वारा बनाए गए सबसे अधिक रन है, यहां तक की कोई 900 का आंकड़ा भी नहीं छू सका है। इस सीजन में कोहली ने 81.08 की औसत से 973 रन बनाए, जिसमें चार शतक भी शामिल हैं, किसी भी बल्लेबाज ने आईपीएल के एक सीजन में इतने शतक नहीं बनाए हैं।

3-      चेज़ करते समय सबसे ज्यादा शतक

विराट कोहली को चेज़ मास्टर यूंही नहीं कहा जाता। विराट कोहली के वनडे मैचों में कुल 43 शतक हैं, इनमें से 26 शतक उन्होंने लक्ष्य का पीछा करते हुए बनाए हैं। ये एक रिकॉर्ड है, इसके बाद नंबर दो पर हैं सचिन तेंदुलकर जिन्होंने चेज़ करते हुए 17 शतक बनाए हैं, यानि कोहली उनसे 9 शतक आगे हैं। दूसरी पारी में बल्लेबाजी करते समय उनका औसत 68.33 का है। किसी भी बल्लेबाज के लिए ये मुकाम हासिल करना बहुत मुश्किल होगा।

4-      वनडे में सबसे तेज 10,000 रन

कोहली रन मशीन है और ये बात इससे साबित होती है कि उन्होंने मात्र 205 पारियों में ही 10,000 रन के इस मील के पत्थर को छूआ है। वनडे में सबसे पहले 10,000 रन बनाने वाले सचिन तेंदुलकर ने 259 पारियों में ये कारनामा किया था। कोहली सचिन से इस मामले में काफी आगे हैं और उनका रन बनाना निरंतर जारी है। यह तो तय है कि उनका ये रिकॉर्ड लंबे समय तक कायम रहने वाला है।

5-      बतौर कप्तान टेस्ट में सबसे ज्यादा दोहरे शतक

कोहली जब भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान बने थे, तब उनके नाम एक भी दोहरा शतक नहीं था। लेकिन कप्तान बनने के बाद से अब तक उन्होंने टेस्ट में 7 दोहरे शतक लगाए हैं, वे सबसे ज्यादा दोहरे शतक लगाने वाले भारतीय तो हैं ही साथ ही कप्तान के तौर पर सबसे ज्यादा दोहरे शतक लगाने वाले बल्लेबाज भी हैं। इससे पहले ये रिकॉर्ड ब्रायन लारा के नाम था, जिन्होंने बतौर कप्तान 5 दोहरे शतक लगाए थे। कोहली का ये रिकॉर्ड तोड़ना भी कोई आसान बात नहीं है।

0 comments:

Post a Comment