Tuesday, 12 May 2020

कौन है टीम इंडिया का सबसे चतुर खिलाड़ी?





टीम इंडिया में वैसे तो बहुत से खिलाड़ी मैच के दौरान अपनी सहज बुद्धि का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन उन सभी में से किसी एक खिलाड़ी को चुनना हो तो काम थोड़ा मुश्किल हो जाता है, ऐसे में हम खिलाड़ी को उसकी योग्ताओं के निम्न बिंदुओं के आधार पर नाप सकते हैं-

  • खिलाड़ी का दबाव में प्रदर्शन कैसा होता है
  • टीम के लिए उसका योगदान, चाहे वह गेंदबाजी हो या बल्लेबाजी या फिर क्षेत्ररक्षण।
  •  खिलाड़ी का स्वयं की टीम के खिलाड़ियों तथा विपक्षी टीम के खिलाड़ियों के साथ व्यवहार।
  • खिलाड़ी के रिकाॅर्ड, व उसकी मैच जिताने की क्षमता।
इन सभी के आधार पर हम दो खिलाड़ियों को चुन सकते हैं-

पहला खिलाड़ी
इन्होंने हमेशा दबाव में बेहतरीन प्रदर्शन किया है

· विकेट के पीछे ये अपने काम में माहिर हैं, अपनी चतुराई के दम पर कई बार इन्होंने विपक्षी टीम को दबाव में ला दिया।
· बड़े मौकों पर टीम को मैच जिताए हैं
· जब भी टीम को आवश्यकता होती है, तब टीम के संकटमोचन बने हैं
· कप्तानी में टीम इंडिया को टेस्ट में नंबर एक का दर्जा दिलवाया है
· जब भी टीम को विकेट की आवश्यकता होती है तो गेंदबाजी में आश्चर्यजनक परिवर्तन कर टीम को विकेट दिला देते हैं
· बैटिंग के दौरान क्रीज पे खड़े अपने साथी खिलाड़ी का लगातार उत्साह बढ़ाते हैं।
· विकेट के पीछे खड़े रहकर भी गेंदबाजों से लगातार बात करते हैं और गेंदबाजी में आवश्यक परिवर्तन भी कर देते हैं।
· बैटिंग के दौरान विकेटों के बीच दौड़ लगाने में और चतुराई के साथ एक की जगह दो रन चुराने में इनका कोई सानी नहीं है।
· अंत तक क्रीज पर डटे रहते हैं और मैच को जिताने का हरसंभव प्रयास करते हैं, इसलिए इन्हें बेस्ट फिनिशर कहा जाता है।
· अपनी बुद्धि, कौशल, योग्यता और अद्भुत नेतृत्व क्षमता के कारण टीम इंडिया को विश्व विजेता बना चुके हैं।


जी हां ये हैं टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और विकेट कीपर महेंद्र सिंह धोनी, जिन्होंने अपनी योग्यता और कौशल के दम पर टीम इंडिया को कई मैच जितवाए हैं, इसलिए हम इन्हें टीम इंडिया का सबसे चतुर खिलाड़ी कह सकते हैं।


दूसरा खिलाड़ी-


· ये टीम इंडिया की रन मशीन के तौर पर पहचाने जाते हैं
· जब टीम को बड़े लक्ष्य का पीछा करना हो तो सबसे ज्यादा भरोसेमंद इन्हें ही माना जाता है, इसलिए इनका दूसरा नाम ‘चेज़ मास्टर’ भी है।
· जब से टीम इंडिया से जुडे़ हैं, लगातार बेहतरीन फाॅर्म में हैं
· एक बल्लेबाज के तौर पर वनडे में सबसे तेज 10,000 रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं
· लक्ष्य का पीछा करते हुए सबसे ज्यादा शतक इन्होंने ही लगाए हैं
· एशिया कप में मलिंगा जैसे गेंदबाज की पिटाई करते हुए अपनी टीम को मैच जिताया
· गजब के फील्डर हैं और आसानी से रन नहीं जाने देते।
· सबसे ज्यादा फिट हैं और विकेटों के बीच तेज दौड़ लगाते है

जी हां ये हैं टीम इंडिया के वर्तमान कप्तान और विश्व के बेहतरीन बल्लेबाजों में शुमार विराट कोहली। इन्हें भी हम टीम इंडिया के सबसे चतुर खिलाड़ियों की श्रेणी में शीर्ष पर रख सकते हैं।

0 comments:

Post a Comment