Friday, 12 June 2020

जानिए भारत के Top Fantasy Sports Platforms के ब्रांड एंबेसडेर्स के बारे में

Fantasy Sports News india

दोस्तों स्मार्टफोन्स के आने से दुनिया ने कई परिवर्तन देखे हैं, और ऑनलाइन गेमिंग इस परिवर्तन का एक बहुत बड़ा हिस्सा है। ऑनलाइन गेमिंग के साथ-साथ ही पिछले कुछ वर्षों में हमने देखा है ऑनलाइन गेमिंग का नया रूप जिसे हम Fantasy Sports कहते हैं।

पिछले कुछ वर्षों पर अगर नजर डाली जाए तो हम पाएंगे की, Fantasy Sports बाजार में बहुत तेजी से विकास हुआ है और ऑनलाइन गेमिंग मार्केट में काफी बड़ी हिस्सेदारी Fantasy Sports Platforms की है।

आज हम टीवी विज्ञापनों में, थियेटर विज्ञापनों में, होर्डिंग्स पर, रेडियो पर कई बड़े-बड़े सेलेब्रिटिज़ को इन प्लेटफॉर्म्स का विज्ञापन करते हुए देख सकते हैं। इस बात से आप अंदाजा लगा सकते हैं कि Fantasy Sports बाजार का आकार कितना बढ़ गया है, और लगातार इसमें इजाफा ही हो रहा है। Fantasy Sports की सबसे बड़ी खासियत यह है कि आप इसमें असली खेल के साथ-साथ अपना खेल भी सकते हैं और इन खेलों में जीतने पर आप पैसा भी कमा सकते हैं, यानि आप वास्तविक खेल का आनंद उठाने के साथ-साथ फैंटेसी Fantasy Sports Platforms पर खेलकर पैसा भी कमा सकते हैं। इसलिए आज बड़ी तादाद में लोग इन प्लेटफॉर्म्स से जुड़ रहे हैं।

आज हम आपको बताएंगे कुछ ऐसे ही बड़े सेलेब्रिटिज़ के बारे में जो इन प्लेटफॉर्म्स के साथ जुड़कर, ब्रांड एंबेसेडर के तौर पर Fantasy Sports का प्रचार कर रहे हैं और लोगों को इन प्लेटफॉर्म्स से जोड़ रहे हैं।

Dream11




Dream11 की स्थापना हर्ष जैन और भावित शेठ ने 2008 में की थी। हर्षा भोगले को 2017 में अपने ब्रांड एंबेसडर के रूप में पेश करने के बाद, ब्रांड ने टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को 2018 में अपने प्रमुख ब्रांड एंबेसडर के रूप नियुक्त किया।

MyTeam11 Fantasy Sports




MyTeam11 कि स्थापना वर्ष 2016 में संजीत सिहाग एवं विनीत गोदारा द्वारा की गई, MyTeam11 ने ब्रांड एंबेसडर के रूप में भारत के लोकप्रिय एवं पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग को नियुक्त किया है, MyTeam11 सबसे तेज गति से उभरता हुआ Fantasy Sports Platform है जिसके वर्तमान में 15 मिलियन से भी अधिक सक्रिय उपयोगकर्ता हैं। इस प्लेटफॉर्म पर आपको क्रिकेट के अलावा कई खेलों से जुड़ने का मौका मिलता है। ब्रांड एंबेसडर के तौर पर वीरेंद्र सहवाग MyTeam11 को प्रमोट कर रहे हैं।

MPL(Mobile Premier League)




MPL की स्थापना 2018 में साई श्रीनिवास किरण गरिमेला और शुभम मल्होत्रा ने Galactus Funware Technology के तहत की थी। भारतीय कप्तान, विराट कोहली, MPL के ब्रांड एंबेसडर के तौर पर नियुक्त किए गए हैं।

HalaPlay




HalaPlay की स्थापना 2017 में बिट्स पिलानी (गोवा) के 4 छात्रों द्वारा की गई थी। बाद में मार्च 2019 में, ब्रांड के लिए Nazara Technologies और Delta Corp ने 40 करोड़ रुपये इसमें निवेश किए। उसी समय, पांड्या बंधुओं - हार्दिक पांड्या और क्रुनाल पांड्या, को HalaPlay के ब्रांड एंबेसडर के रूप में चुना गया।

BalleBaazi



नवकिरण सिंह, पुनीत दुआ, और सौरभ चोपड़ा द्वारा स्थापित, BalleBaazi फैंटेसी स्पोर्ट्स के बाजार में जनवरी 2018 में अस्तित्व में आई। भारत के पूर्व धाकड़ बल्लेबाज और सिक्सर किंग, युवराज सिंह इस समय इसके ब्रांड एंबेसडर के रूप में कार्य करते हैं।

My11Circle


My11Circle, PlayGames24*7Pvt. Ltd. की ओर से पेश किया गया Fantasy Cricket प्लेटफॉर्म है, PlayGames24*7Pvt. Ltd.  के ब्रांड हेड अविक दास कानूनगो हैं। My11Circle, ने भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली को ब्रांड एंबेसडर के रूप में चुना है।

0 comments:

Post a Comment