Saturday, 28 November 2020

India vs Australia, Second ODI, Match Prediction

 


Australia takes on India in the second assignment of the ODI series top eye the Ind vs Aus series win at home. In the first ODI, Australia defeated Men In Blue by 66 runs after an impressive batting show. 


Team Preview 

Team India will stay in Sydney to face the Aussies in the second match of the ODI series. It will be a do-die clash for India after suffering a big defeat in the opening ODI. After playing an international game after the gap of 8 months, India conceded 374 runs as Finch and Smith scored centuries for Australia. In the chase, India’s top order got a fiery start by adding 50 runs in less than 5 overs but visitors couldn’t take advantage. Dhawan and Pandya took the charge in the massive chase but their heroics couldn’t steal the chase and India lost the match. 

Men In Blue need a big comeback to outclass the Aussies and they had previously done in the same year when they won the series after losing the opening game in Mumbai. India is also lacking in the 5th bowling option and picking Pandya as a proper batsman is giving a tough time to Kohli. India needs to play out of their skin to level the series on Sunday. 

Meanwhile, confident Australia is ready to wrap up another series and it will be a second straight series win for the hosts in ICC’s CWC Super League. In September, they outperformed England down under. Australia’s top three is in fabulous form and the middle-order is charging by Maxwell who fired in the last game, following his ton on the England tour. The pace trio was not in good touch, excluding Hazlewood. 

Zampa is also picking wickets in middle-overs which gave Finch high confidence to try him in flag-overs too. The leg-break bowler has scalped 14 wickets in just 4 matches since the pandemic break. Australia are a more balanced side and India can give them a surprise if the toss comes in favour of the hosts. 


Pitch Report 


Sydney Cricket Ground is a paradise for the batsmen. Spinners can get some help from the surface and pacers can also draw attention with the extra bounce. We expect another 300 plus score on Sunday. 


Possible XI 


Australia 


David Warner, Aaron Finch (c), Steve Smith, Marnus Labuschagne, Marcus Stoinis, Alex Carey (wk), Glenn Maxwell, Pat Cummins, Mitchell Starc, Josh Hazlewood, Adam Zampa


India 

Shikhar Dhawan, Mayank Agarwal, Virat Kohli (C), Shreyas Iyer,  KL Rahul (wk), Hardik Pandya, Ravindra Jadeja, Yuzvendra Chahal/Kuldeep Yadav, Jasprit Bumrah, Mohd. Shami, Navdeep Saini 


Key Players 


Australia 


David Warner

Adam Zampa 


India 


Shikhar Dhawan 

Jasprit Bumrah

Cricketing action is back and we offer all the information regarding the upcoming major cricket events such as new, predictions and match analysis. It's a right time to use your cricketing skills. Download fantasy cricket app only on MyTeam11 now and grab the big winnings. 



Monday, 9 November 2020

क्या ट्रेलब्लेजर्स को मात देकर तीसरी बार चैंपियन बन पाएगी सुपरनोवा?

 


महिला टी20 लीग के फाइनल मुकाबले में 9 नवंबर को आमने-सामने होंगी सुपरनोवा और ट्रेलब्लेजर्स की टीमें। दोनों ही टीमों के बीच लीग का अंतिम मुकाबला खेला गया था, जहां सुपरनोवा ने ट्रेलब्लेजर्स के खिलाफ 2 रन से जीत दर्ज की थी। सुपरनोवा तीसरी बार फाइनल खेलेगी, दो फाइनल वह पहले जीत चुकी है।


कहां खेला जाएगा मैच- शारजाह क्रिकेट स्टेडियम, शारजाह


समय - शाम 7ः30 बजे (भारतीय समयानुसार)


सुपरनोवा टीम प्रीव्यू-

वेलोसिटी के खिलाफ पहला मैच हारने के बाद टीम ने ट्रेलब्लेजर्स को हराकर सुपरनोवा ने फाइनल में जगह बनाई। पिछले साल की विजेता सुपरनोवा के लिए पिछला मैच करो या मरो का था, लेकिन चैंपियन टीम ने एक बार फिर से फाइनल में स्थान बनाया। सुपरनोवा की बल्लेबाजी बेहतरीन है, प्रिया पूनिया और चमारी अट्टापट्टू ने अच्छी बल्लेबाजी की है, सलामी बल्लेबाज अट्टापट्टू ने दोनों मैचों में बेहतरीन बल्लेबाजी की। 

अंतिम लीग मैच में उन्होंने 67 रन की शानदार पारी खेली थी। प्रिया पूनिया ने भी पिछले मुकाबले में 37 रन की महत्वपूर्ण पारी खेली थी, कप्तान हरमनप्रीत कौर सुपरनोवा के मध्यक्रम को मजबूत करती हैं, उन्होंने दोनों लीग मैचों में 31-31 रन की पारियां खेली। 

मध्यक्रम में उनकी अन्य बल्लेबाजों से भी फाइनल में बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद होगी, जेमिमाह राॅड्रिक्स और श्रीवर्धने के बल्ले से भी कोई बड़ी पारी देखने को नहीं मिली।

सुपरनोवा की गेंदबाजी में स्पिनरों को मुख्य रोल है, राधा यादव ने पिछले मैच में दो विकेट चटकाए थे, अनुजा पाटिल ने भी 18 रन देकर 1 विकेट हासिल किया था। शकीरा सेलमन ने भी पिछले मुकाबले में 2 विकेट हासिल किए थे। तेज गेंदबाज अयोबंगा खाका से भी उम्मीद होंगी की वे नई गेंद से कमाल दिखाए।


ट्रेलब्लेजर्स टीम प्रीव्यू-

ट्रेलब्लेजर्स ने अपने पहले मैच में वेलोसिटी के खिलाफ शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन करते हुए, वेलोसिटी को केवल 47 रन पर ऑल आउट कर दिया था। ट्रेलब्लेजर्स की ओपनिंग जोड़ी ने पिछले मुकाबले में सुपरनोवा के खिलाफ अच्छी साझेदारी की थी। डिएंड्रा डाॅटिन ने दोनों मैचों में अच्छी पारियां खेली हैं, कप्तान स्मृति मंधाना ने भी पिछले मुकाबले में 33 रन बनाए थे। 

मध्यक्रम में दीप्ती शर्मा और हरलीन देओल ने अच्छी पारियां खेली, इस मुकाबले में टीम का सामना फिर से सुपरनोवा की गेंदबाजों से होगा, इस बार ट्रेलब्लेजर्स के पास पिछली गलतियां सुधारने का मौका होगा। 

वहीं गेंदबाजी में ट्रेलब्लेजर्स के पास झूलन गोस्वामी और सोफी एक्लेस्टोन जैसी गेंदबाज हैं। वेलोसिटी के खिलाफ एक्लेस्टोन ने 4 विकेट चटकाए थे लेकिन सुपरनोवा के खिलाफ लीग मैच में उन्हें कोई विकेट नहीं मिला था। सुपरनोवा के खिलाफ फाइनल मुकाबले में ट्रेलब्लेजर्स के गेंदबाजों से वापसी की उम्मीदें होंगी।


पिच रिपोर्ट- 


शारजाह का पिच बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों के लिए अच्छा है। मैदान में ओस एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी इसलिए टाॅस जीतकर दोनों टीमें पहले गेंदबाजी करना चाहेगी। 150 के आस-पास का स्कोर यहां चुनौतीपूर्ण माना जा सकता है।


संभावित एकादश-


सुपरनोवा-


प्रिया पुनिया, चमारी अट्टापट्टू, जेमिमाह रोड्रिग्स, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), शशिकला श्रीवर्धने, तान्या भाटिया (विकेटकीपर), पूजा वस्त्राकर, राधा यादव, पूनम यादव, शकीरा सेल्मन, अयाबोंगा खाका


ट्रेलब्लेजर्स- 


स्मृति मंधाना (कप्तान), डिएंड्रा डाॅटिन, ऋचा घोष (विकेटकीपर), हरलीन देओल, दीप्ति शर्मा, दयालन हेमलता, नट्टकन चटनम, सलमा खातुन, सोफी एक्लस्टोन, राजेश्वरी गायकवाड़, झूलन गोस्वामी


इन खिलाड़ियों पर होंगी नजरें-


सुपरनोवा- प्रिया पुनिया, चमारी अट्टापट्टू, राधा यादव

ट्रेलब्लेजर्स- डिएंड्रा डाॅटिन, दीप्ति शर्मा, सोफी एक्लस्टोन

 

Indian Women's T2o League के सभी नवीनतम अपडेट अंग्रेजी में प्राप्त करें : http://bit.ly/spr-vs-tbz


Friday, 6 November 2020

क्या सुपरनोवा को हराकर टूर्नामेंट से बाहर कर पाएगी ट्रेलब्लेज़र्स?

 



महिला टी20 लीग में 7 नवंबर को ट्रेलब्लेजर्स और सुपरनोवा के बीच मुकाबला खेला जाएगा। इस मुकाबले में ट्रेलब्लेजर्स चाहेंगी की वे सुपरनोवा को हराकर पहली बार फाइनल में अपना स्थान पक्का कर ले। पिछले वर्ष की चैंपियन सुपरनोवा को अपने पहले मैच में वेलोसिटी के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था। वहीं उसके अगले मैच में वेलोसिटी को ट्रेलब्लेजर्स के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था। इसलिए ये मुकाबला काफी रोमांचक रहने वाला है। 


कहां खेला जाएगा मैच- शारजाह क्रिकेट स्टेडियम, शारजाह

समय - शाम 7ः30 बजे (भारतीय समयानुसार)


ट्रेलब्लेजर्स टीम प्रीव्यू-

बल्लेबाजी ट्रेलब्लेजर्स की कमजोर कड़ी है, पिछले मुकाबले में स्मृति मंधाना के जल्दी आउट होने के बाद डिएंड्रा डॉटिन और ऋचा घोष मैच को फिनिश करने में कामयाब रहीं लेकिन वो स्कोर बहुत छोटा था। बल्लेबाजी ट्रेलब्लेजर्स के लिए शायद थोड़ी समस्या हो सकती है लेकिन उनकी गेंदबाज शानदार फाॅर्म में है।

सोफी एक्लेस्टोन दुनिया की सर्वश्रेष्ठ महिला टी20 गेंदबाज हैं और उन्होंने पिछले मैच धमाकेदार प्रदर्शन किया था। उन्होंने पिछले मैच में 3.1 ओवर 9 रन देकर 4 विकेट चटकाए थे। झूलन गोस्वामी ने भी बेहतरीन गेंदबाजी की और दो विकेट लिए, राजेश्वरी गायकवाड़ ने दो विकेट चटकाए और वेलोसिटी की पारी को जल्दी समाप्त कर दिया।लेकिन फिर भी ट्रेलब्लेजर्स का फाइनल में खेलना लगभग तय माना जा रहा है, क्योंकि उनकी नेट रन रेट सबसे बेहतर है। 

वे आज का मुकाबला हार भी जाते हैं तो भी फाइनल में उनका स्थान बन सकता है क्योंकि फिर सभी टीमों के समीकरण बराबर हो जाएंगे फिर नेट रन रेट के आधार पर टीमें तय की जाएंगी। इसलिए ट्रेलब्लेजर्स को आज बड़ी हार से भी बचना होगा।


सुपरनोवा प्रीव्यू-

पिछले मुकाबले में सुपरनोवा वेलोसिटी के खिलाफ एक समय मजबूत स्थिति में थी और लग रहा था कि सुपरनोवा मैच जीत जाएंगी। लेकिन सुषमा वर्मा और सुने लुस ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए अंतिम ओवर में उनसे जीत छीन ली। 

सुपरनोवा चाहेंगी कि वे इस मुकाबले को जीतकर फाइनल में अपना स्थान पक्का कर ले। अनुभवी श्रीलंकाई खिलाड़ी चमारी अट्टापट्टू ने सुपरनोवा के लिए अंतिम मैच में 44 रन की बेहतरीन पारी खेली थी, हरमनप्रीत कौर ने भी 31 रन बनाए थे। अच्छी शुरूआत के बाद सुपरनोवा की पारी अंत में लड़खड़ा गई थी, एक समय उनका स्कोर 111 पर चार विकेट था, और उन्होंने 126 पर 8 विकेट खोकर पारी समाप्त की। 

इसलिए इस मैच में सुपरनोवा की मध्यक्रम के बल्लेबाजों को अपने प्रदर्शन में सुधार करना होगा, सुपरनोवा की जीत उन्हें फाइनल में ले जाएगी और हार उन्हें टूर्नामेंट से बाहर कर देगी। 

गेंदबाजी में अयोबंगा खाका टीम की प्रमुख गेंदबाज हैं इसके साथ ही टीम की गेंदबाजी राधा यादव और पूनम यादव की स्पिन जोड़ी पर भी निर्भर करेगी। उनके पास एक ऐसी बाॅलिंग लाइन अप हैं जो ट्रेलब्लेजर्स की बैटिंग लाइन अप को ध्वस्त कर सकती हैं।


पिच रिपोर्ट

शारजाह की सतह एक स्पिन ट्रैक है, और बैक-टू-बैक मैचों के चलते अब यहां बल्लेबाजी करना आसान नहीं है। यहां मैच रात को खेला जाना है। इसलिए यह एक अच्छा स्कोरिंग गेम होगा। यहां 130-140 का स्कोर भी एक अच्छा स्कोर होगा और दूसरी पारी में ओस का प्रभाव रहेगा, इसलिए टीमें टाॅस जीतकर पहले गेंदबाजी करना चाहेंगी।


संभावित एकादश-


ट्रेल ब्लेजर्स

स्मृति मंधाना (कप्तान), डिएंड्रा डोटिन, ऋचा घोष (विकेटकीपर), हरलीन देओल, दीप्ति शर्मा, दयालन हेमलता, नट्टकन चटनम, सलमा खातुन, सोफी एक्लस्टोन, राजेश्वरी गायकवाड़, झूलन गोस्वामी


सुपरनोवा

प्रिया पुनिया, चमारी अट्टापट्टू, जेमिमाह रोड्रिग्स, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), शशिकला श्रीवर्धने, तान्या भाटिया (विकेटकीपर), पूजा वस्त्राकर, राधा यादव, पूनम यादव, शकीरा सेल्मन, अयाबोंगा खाका


इन खिलाड़ियों पर होंगी नजरें-


ट्रेल ब्लेजर्स- डिएंड्रा डोटिन, ऋचा घोष, सोफी एक्लस्टोन


सुपरनोवा - चमारी अट्टापट्टू, शशिकला श्रीवर्धने, अयाबोंगा खाका


इंडियन विमेंस टी 20 लीग यहां आपको बहुत कुछ देने के लिए है, इंडियन टी 20 लीग के साथ-साथ अपनी टीमों को MyTeam11 ऐप पर बनाएं और रोमांचक पुरस्कार जीतें। इस क्रिकेट सीजन में और अधिक जीत दर्ज करें! 


Indian Women's T2o League के सभी नवीनतम अपडेट अंग्रेजी में प्राप्त करें :  http://bit.ly/spr-v-tbz


Tuesday, 3 November 2020

Supernovas vs Velocity | Indian Women’s T20 2020 | Match Prediction

 


Harmanpreet Kaur’s Supernovas and Mithali’s Velocity face off in the opening game of the Indian Women’s T20 2020 in Sharjah. 


Team Preview 


After going head to head in last year’s final, Supernovas and Velocity start the new season of Indian Women’s T20. Covid and the clash with ongoing Australian Big Bash, Australia, and England’s players will be missed this time but BCCI has included some players from other countries such as Sri Lanka and Bangladesh. After the maiden WT20 Final, it would be a big tournament for the Indian players to start their competitive cricket in the pandemic. 


Supernovas have two important spinners Radha Yadav and Poonam Yadav who can outclass any opposition on the spinning tracks. Chamari Atapattu and Siriwardene are the big boosts to the side in the all-around section. Jemimah might be promoted up in the order with Priya Punia. Khaka can start with the new ball after looking back at her numbers in the last one year. Harman guided Supernovas to a maiden title with a brilliant half-century in the final. She will play a sheet-anchor in middle-overs and push herself in the finishing role as well.  


For Velocity, Sharjah would suit their playing style. Mithali and Veda have enough experience. Both players are used to the spin. The top-scorer for India in WT20 2020, Shefali can give acceleration in the powerplay. Danielle Wyatt has recently appeared in England’s domestic ODI tournament and produced two half-centuries in two matches. Mithali can promote her in the top-order. 


Pitch Report 


Sharjah’s surface is a spin-dominating track. The match will be played on the used surface, and on such tracks, we expect a low-scoring game in Women’s T20s. Women players generally don’t produce enough bounce, so both sides can try spinners from the first ball.


Possible XI 


Supernovas 

Priya Punia, Jemimah Rodrigues,Harmanpreet Kaur, Chamari Atapattu, Anuja Patil, Radha Yadav, Taniya Bhatia, Shashikala Siriwardene, Poonam Yadav, Shakera Selman, Ayushi Soni, Ayabonga Khaka, Pooja Vastrakar, Arundhati Reddy, Muskan Malik


Velocity 

Mithali Raj, Veda Krishnamurthy, Shafali Verma, Sushma Verma, Ekta Bisht, Shikha Pandey, Devika Vaidya, Sushree Dibyadarshini, Manali Dakshini, Leigh Kasperek, Danielle Wyatt, Sune Luus, Jahanara Alam, M Anagha


Key Players 


Supernovas 

Poonam Yadav

WT20 2020 - M: 5, Wickets: 10, Avg: 11.90 


Shashikala Siriwardene

WT20 2020 - M: 4, Wickets: 7, Avg: 14.14  


Velocity

Shefali Verma 

WT20 2020 - M: 5, Runs: 163, Avg: 32.60 


Danielle Wyatt 

Flint Trophy 2020 - 53, 16/1 & 66


Indian Women's T20 League is here to give you a lot, along with Indian T20 League, make your teams on new fantasy cricket app and win exciting prizes. This cricketing season create more win more!

Get all the latest updates in Hindi : http://bit.ly/vel-v-sup