Showing posts with label MyTeam11 Fantasy Cricket. Show all posts
Showing posts with label MyTeam11 Fantasy Cricket. Show all posts

Monday, 9 November 2020

क्या ट्रेलब्लेजर्स को मात देकर तीसरी बार चैंपियन बन पाएगी सुपरनोवा?

 


महिला टी20 लीग के फाइनल मुकाबले में 9 नवंबर को आमने-सामने होंगी सुपरनोवा और ट्रेलब्लेजर्स की टीमें। दोनों ही टीमों के बीच लीग का अंतिम मुकाबला खेला गया था, जहां सुपरनोवा ने ट्रेलब्लेजर्स के खिलाफ 2 रन से जीत दर्ज की थी। सुपरनोवा तीसरी बार फाइनल खेलेगी, दो फाइनल वह पहले जीत चुकी है।


कहां खेला जाएगा मैच- शारजाह क्रिकेट स्टेडियम, शारजाह


समय - शाम 7ः30 बजे (भारतीय समयानुसार)


सुपरनोवा टीम प्रीव्यू-

वेलोसिटी के खिलाफ पहला मैच हारने के बाद टीम ने ट्रेलब्लेजर्स को हराकर सुपरनोवा ने फाइनल में जगह बनाई। पिछले साल की विजेता सुपरनोवा के लिए पिछला मैच करो या मरो का था, लेकिन चैंपियन टीम ने एक बार फिर से फाइनल में स्थान बनाया। सुपरनोवा की बल्लेबाजी बेहतरीन है, प्रिया पूनिया और चमारी अट्टापट्टू ने अच्छी बल्लेबाजी की है, सलामी बल्लेबाज अट्टापट्टू ने दोनों मैचों में बेहतरीन बल्लेबाजी की। 

अंतिम लीग मैच में उन्होंने 67 रन की शानदार पारी खेली थी। प्रिया पूनिया ने भी पिछले मुकाबले में 37 रन की महत्वपूर्ण पारी खेली थी, कप्तान हरमनप्रीत कौर सुपरनोवा के मध्यक्रम को मजबूत करती हैं, उन्होंने दोनों लीग मैचों में 31-31 रन की पारियां खेली। 

मध्यक्रम में उनकी अन्य बल्लेबाजों से भी फाइनल में बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद होगी, जेमिमाह राॅड्रिक्स और श्रीवर्धने के बल्ले से भी कोई बड़ी पारी देखने को नहीं मिली।

सुपरनोवा की गेंदबाजी में स्पिनरों को मुख्य रोल है, राधा यादव ने पिछले मैच में दो विकेट चटकाए थे, अनुजा पाटिल ने भी 18 रन देकर 1 विकेट हासिल किया था। शकीरा सेलमन ने भी पिछले मुकाबले में 2 विकेट हासिल किए थे। तेज गेंदबाज अयोबंगा खाका से भी उम्मीद होंगी की वे नई गेंद से कमाल दिखाए।


ट्रेलब्लेजर्स टीम प्रीव्यू-

ट्रेलब्लेजर्स ने अपने पहले मैच में वेलोसिटी के खिलाफ शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन करते हुए, वेलोसिटी को केवल 47 रन पर ऑल आउट कर दिया था। ट्रेलब्लेजर्स की ओपनिंग जोड़ी ने पिछले मुकाबले में सुपरनोवा के खिलाफ अच्छी साझेदारी की थी। डिएंड्रा डाॅटिन ने दोनों मैचों में अच्छी पारियां खेली हैं, कप्तान स्मृति मंधाना ने भी पिछले मुकाबले में 33 रन बनाए थे। 

मध्यक्रम में दीप्ती शर्मा और हरलीन देओल ने अच्छी पारियां खेली, इस मुकाबले में टीम का सामना फिर से सुपरनोवा की गेंदबाजों से होगा, इस बार ट्रेलब्लेजर्स के पास पिछली गलतियां सुधारने का मौका होगा। 

वहीं गेंदबाजी में ट्रेलब्लेजर्स के पास झूलन गोस्वामी और सोफी एक्लेस्टोन जैसी गेंदबाज हैं। वेलोसिटी के खिलाफ एक्लेस्टोन ने 4 विकेट चटकाए थे लेकिन सुपरनोवा के खिलाफ लीग मैच में उन्हें कोई विकेट नहीं मिला था। सुपरनोवा के खिलाफ फाइनल मुकाबले में ट्रेलब्लेजर्स के गेंदबाजों से वापसी की उम्मीदें होंगी।


पिच रिपोर्ट- 


शारजाह का पिच बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों के लिए अच्छा है। मैदान में ओस एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी इसलिए टाॅस जीतकर दोनों टीमें पहले गेंदबाजी करना चाहेगी। 150 के आस-पास का स्कोर यहां चुनौतीपूर्ण माना जा सकता है।


संभावित एकादश-


सुपरनोवा-


प्रिया पुनिया, चमारी अट्टापट्टू, जेमिमाह रोड्रिग्स, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), शशिकला श्रीवर्धने, तान्या भाटिया (विकेटकीपर), पूजा वस्त्राकर, राधा यादव, पूनम यादव, शकीरा सेल्मन, अयाबोंगा खाका


ट्रेलब्लेजर्स- 


स्मृति मंधाना (कप्तान), डिएंड्रा डाॅटिन, ऋचा घोष (विकेटकीपर), हरलीन देओल, दीप्ति शर्मा, दयालन हेमलता, नट्टकन चटनम, सलमा खातुन, सोफी एक्लस्टोन, राजेश्वरी गायकवाड़, झूलन गोस्वामी


इन खिलाड़ियों पर होंगी नजरें-


सुपरनोवा- प्रिया पुनिया, चमारी अट्टापट्टू, राधा यादव

ट्रेलब्लेजर्स- डिएंड्रा डाॅटिन, दीप्ति शर्मा, सोफी एक्लस्टोन

 

Indian Women's T2o League के सभी नवीनतम अपडेट अंग्रेजी में प्राप्त करें : http://bit.ly/spr-vs-tbz


Thursday, 27 August 2020

England vs Pakistan First T20 Match Prediction


 

England and Pakistan will kick start the T20 series with the opening game at Manchester on Friday.

Team Previews -  England and Pakistan Cricket Series 2020

After resuming the Test and ODI format after COVID-19 outbreak, England is ready to start the T20 format with the home series against Pakistan. England are fresh off after a Test series victory against Pakistan but the T20 series would have a different aspect. England hasn’t included a single player from the Test side so the contest will be quite different. Pakistan retained few players from the Test sides likes of Shadab Khan, Shaheen Shah Afridi, Mohammed Rizwan and Naseem Shah. The experienced players Hafeez and Malik will play the sheet anchors for the visitors. Pakistan has a strong T20 unit and they can better their Test debacle into the shorter format of cricket. England recently defeated Ireland in last limited series. Sam Billings and Johnny Barstow both got runs in the series and in the bowling unit, they have Tom Curran, Adil Rashid and David Willey. It would be a cracker game of cricket and on paper, Pakistan looks like a better side but defeating England on their home soil will be a tough task.

Pitch Report

Old Trafford, Manchester will host the match between England and Pakistan. The surface is a good batting track and it offers a good amount of runs in T20. Pace attack can draw attention in first few over and spinners can command in middle-overs. A score between 160-170 would be an imposing total.

Possible XI

England

Eoin Morgan (c), Moeen Ali, Jonny Bairstow, Tom Banton, Sam Billings, Tom Curran, Lewis Gregory/Chris Jordan, Saqib Mahmood, Dawid Malan, Adil Rashid, David Willey

Pakistan

Babar Azam (c), Fakhar Zaman, Haris Rauf, Iftikhar Ahmed, Imad Wasim, Haider Ali/Mohammad Hafeez, Mohammad Rizwan (WK), Mohammad Amir/Naseem Shah, Shadab Khan, Shaheen Shah Afridi, Shoaib Malik

Key Players

England

Sam Billings

Last home-series - M: 3, Runs: 132, Avg: 132

Eoin Morgan

Last 10 T20Is - Runs: 395, Avg: 65.83, SR: 182.87

Pakistan

Babar Azam

Last 9 T20Is - Runs: 289, Avg: 41.28, SR: 129.59

Iftikhar Ahmed

T20Is – M: 7, Runs: 166, Avg: 55.33


You've read the fantasy prediction. What are you waiting for now? Get ready to play fantasy cricket with MyTeam11 fantasy sports. Create fantasy cricket team on MyTeam11 & win cash daily.


Thursday, 20 August 2020

Pakistan vs England Third Test, MyTeam11 Match Prediction

 

Pakistan and England Series 2020 lock horns in the final test of the series, part of the ICC World Test Championship.

Team Preview

England and Pakistan will meet again in Southampton for the final Test of the series. England have taken an unassailable lead in the series after the thrilling win at Manchester in first Test. The second Test match was washed out. England needs a draw to clinch the series and a win can take them ahead of the Australia in the points table of ICC World Test Championship. In the washed out game, England bowled Pakistan out on 236 to draw some positives and Crawley also got runs to give visitors a relief in top-order. Pakistan could retain Fawad Alam again after the failure in his comeback Test. England is likely to go ahead with the same XI, played in the last affair. Jofra Archer could get the game if England try out the extra pacer but it looks dull here. Azahar Ali’s form is also creating a tension for team management. If their bowling unit displays the similar performance, they showed in Manchester, it would be a great comeback story for Pakistan to end the series with a happy note.

Pitch Report

The Rose Bowl, Southampton will host this Test match with a rain forecast. The heavy rainfall is already predicted so it might be a two-day affair. Pacers will have an advantage in overcast condition and bowling first would be a good idea after winning the toss.

Possible XI

England

Rory Burns, Dominic Sibley, Zak Crawley, Joe Root (c), Ollie Pope, Jos Buttler (wk), Chris Woakes, Sam Curran, Dominic Bess, Stuart Broad, James Anderson

Pakistan

Shan Masood, Abid Ali, Azhar Ali (c), Babar Azam, Asad Shafiq, Mohammad Rizwan (wk), Yasir Shah, Mohammad Abbas, Shaheen Afridi, Naseem Shah, Fawad Alam

Key Players

England

Stuart Broad

Ongoing series – 54/3, 37/3 & 56/4

Chris Woakes

Ongoing series – 5 wickets & 103 runs

Pakistan

Babar Azam

Ongoing series: 69, 5, 47 

Yasir Shah  

Ongoing series: 66/4, 99/4, 30/1


If you have read this news ? You can create fantasy team on MyTeam11 & win money. Play Fantasy Cricket and create your best possible fantasy teams to win big prizes.  

Thursday, 16 July 2020

MyTeam11 पर ऑनलाइन फैंटेसी क्रिकेट गेम खेलने के लिए दिशानिर्देश




Play Fantasy Cricket

क्या आप क्रिकेट का आनंद लेना चाहते हैं? क्या आप क्रिकेट की अच्छी समझ रखते हैं? यदि हां तो आपको Fantasy Sports की दुनिया के भारत के दूसरे सबसे बड़े प्लेटफॉर्म  MyTeam11 के साथ जुड़ जाना चाहिए।

MyTeam11 भारत का दूसरा सबसे बड़ा Fantasy Sports ब्रांड है, जहां आप नकद पुरस्कारों के साथ-साथ अन्य आकर्षक ईनाम भी जीत सकते हैं।  

भारत में क्रिकेट की दिवानगी से तो सभी परिचित हैं और इसी के साथ भारतीय क्रिकेट प्रेमियों में Fantasy Cricket के प्रति दिवानगी भी बढ़ी है। Fantasy Cricket की दुनिया में आज MyTeam11 को सबसे भरोसेमंद प्लेटफॉर्म  माना जाता है, यही कारण है कि MyTeam11  केवल 4 वर्षों में भारत में Fantasy Sports के क्षेत्र में दूसरा सबसे बड़ा नाम है और इस प्लेटफॉर्म  से वर्तमान में 15 मिलियन से भी अधिक यूजर जुडें हैं।

Fantasy Sports की दुनिया में क्या है MyTeam11 की खासियत और क्यों यहां आप Fantasy Cricket का अधिक आनंद ले सकते हैं-

MyTeam11 प्लेटफॉर्म पर आपको क्रिकेट से संबंधित दुनिया में जारी लगभग सभी प्रतियोगिताएं उपलब्ध हो जाती है, यानि आपको अपनी पंसदीदा प्रतियोगिता से जुड़ने का मौका मिलता है।
अपनी पसंद की प्रतियोगिता में शामिल होने से आप अपने कौशल का उपयोग करके अपने हिसाब से अपनी टीम बना सकते हैं, क्योंकि जब आप अपनी पसंद की प्रतियोगिता में शामिल होते हैं, तो आपकी जीत की संभावना भी बढ़ जाती है।

MyTeam11 प्लेटफॉर्म पर आप मल्टीपल लीग में शामिल हो सकते हैं जहां आप अधिकतम 10 टीमें बना सकते हैं, ज्यादा टीमों के साथ लीग ज्वाइन करने का मतलब होता है आपकी जीत की संभावना भी ज्यादा हो जाती है।

आपको इस प्लेटफॉर्म पर दो मोड रेगुलर प्ले एवं सेफ प्ले मिलते हैं, जिनका आप अपनी सुविधानुसार उपयोग करके अपने कौशल का सुधार सकते हैं और अपनी जीत की संभावनाओं को बढ़ा सकते हैं।

यहां आप नकद पुरस्कार के साथ-साथ अन्य आकर्षक पुरस्कार भी जीत सकते हैं।

कैश विथड्रॉवल की प्रक्रिया बहुत मुश्किल नहीं है और बहुत कम समय में आप अपनी राशि अपने 
अकाउंट में विथड्रॉवल कर सकते हैं।

कस्टमर सर्विस 24 घंटे उपलब्ध है अतः आपकी किसी भी समस्या का निवारण जल्द से जल्द कर दिया जाता है।

आइए जानते हैं कि MyTeam11 पर Fantasy Cricket खेलने के लिए आपको किन दिशानिर्देशों का पालन करना होगा-
·       
          आपको सबसे पहले  www.myteam11.com पर जाकर, MyTeam11 एप को डाउनलोड करना होगा।
·         एप डाउनलोड हो जाने के बाद आप को MyTeam11 अकाउंट बनाना होगा, इससे आप MyTeam11 यूजर बन जाएंगे।
·     
            इसके बाद आपको स्क्रीन पर दिखाए गए खेलों में से क्रिकेट का चयन करना होगा।
·         चयन करने के बाद आपको दिखाए गए मैचों में से अपनी पसंद का मैच चुनना होगा, जिसमें आप शामिल होना चाहते हैं।

प्लेटफॉर्म  पर रजिस्टर करने के बाद, एवं अपनी पसंद का मैच चुनने के बाद आपको निम्न चरणों का पालन करना होगा-
·     
            आपको अपनी प्लेइंग इलेवन यानि अंतिम एकादश का चुनाव करना होगा।
·         अंतिम एकादश का चुनाव करने के बाद आपको अपनी टीम के लिए कप्तान एवं उपकप्तान का चुनाव करना होता है। कप्तान एवं उप कप्तान आपको ज्यादा प्वाइंट दिलाने में मदद करते हैं, क्योंकि कप्तान को उसके प्रदर्शन के आधार पर दोगुना(2x) एवं उपकप्तान को उसके प्रदर्शन के आधार पर डेढ गुना(1.5x) प्वाइंट दिए जाते हैं।
·     
           आपको MyTeam11 पर अधिकतम 10 टीमें बनाने के अनुमति है, इसके लिए आपको मल्टीपल एंट्रीलीग में शामिल होना होगा, मल्टीपल एंट्री से आपकी जीत की संभावनाएं भी अधिक होती हैं।
·         इसके बाद अपनी प्लेइंग इलेवन के साथ अन्य यूजर्स के साथ प्रतिस्पर्धा करने के लिए या आपके या आपके दोस्तों द्वारा बनाई गई एक प्राइवेट लीग के माध्यम से अपने दोस्तों के साथ प्रतिस्पर्धा करने के लिए MyTeam11  द्वारा आयोजित एक लीग या प्रतियोगिता में शामिल हो जाएं।

आप MyTeam11 Fantasy Cricket App पर वर्तमान में जारी क्रिकेट प्रतियोगिता से नीचे दिए लिंक पर क्लिक करके जुड़ सकते हैं-